पूरा अध्याय पढ़ें
जब अहाब मर गया, तब मोआब के राजा ने इस्राएल के राजा से बलवा किया।
मोआब का राजा मेशा बहुत सी भेड़-बकरियाँ रखता था, और इस्राएल के राजा को एक लाख बच्चे और एक लाख मेढ़ों का ऊन कर की रीति से दिया करता था।
उस समय राजा यहोराम ने शोमरोन से निकलकर सारे इस्राएल की गिनती ली।