2 राजाओं की किताब 8:9
इसराएल में जहोराम की राजवंश और मृत्यु
2 राजाओं की किताब 8:9
तब हजाएल भेंट के लिये दमिश्क की सब उत्तम-उत्तम वस्तुओं से चालीस ऊँट लदवाकर, उससे मिलने को चला, और उसके सम्मुख खड़ा होकर कहने लगा, “तेरे पुत्र अराम के राजा बेन्हदद ने मुझे तुझ से यह पूछने को भेजा है, 'क्या मैं जो रोगी हूँ तो बचूँगा कि नहीं?'”
आसन्न आयतें
पिछली आयत
2 राजाओं की किताब 8:8
तब उसने हजाएल से कहा, “भेंट लेकर परमेश्वर के भक्त से मिलने को जा, और उसके द्वारा यहोवा से यह पूछ, 'क्या बेन्हदद जो रोगी है वह बचेगा कि नहीं?'”
अगली आयत
2 राजाओं की किताब 8:10
एलीशा ने उससे कहा, “जाकर कह, 'तू निश्चय बच सकता,' तो भी यहोवा ने मुझ पर प्रगट किया है, कि तू निःसन्देह मर जाएगा।”