2 समुएल 18:30
आब्शलोम की मौत
आसन्न आयतें
पिछली आयत
2 समुएल 18:29
राजा ने पूछा, “क्या उस जवान अबशालोम का सब कुशल है?” अहीमास ने कहा, “जब योआब ने राजा के कर्मचारी को और तेरे दास को भेज दिया, तब मुझे बड़ी भीड़ देख पड़ी, परन्तु मालूम न हुआ कि क्या हुआ था।”
अगली आयत
2 समुएल 18:31
तब कूशी भी आ गया; और कूशी कहने लगा, “मेरे प्रभु राजा के लिये समाचार है। यहोवा ने आज न्याय करके तुझे उन सभी के हाथ से बचाया है जो तेरे विरुद्ध उठे थे।”