2 समुएल 19:27
दाऊद का यरूशलम वापसी
2 समुएल 19:27
और मेरे कर्मचारी ने मेरे प्रभु राजा के सामने मेरी चुगली की है। परन्तु मेरा प्रभु राजा परमेश्वर के दूत के समान है; और जो कुछ तुझे भाए वही कर।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
2 समुएल 19:26
उसने कहा, “हे मेरे प्रभु, हे राजा, मेरे कर्मचारी ने मुझे धोखा दिया था; तेरा दास जो विकलांग है; इसलिए तेरे दास ने सोचा, 'मैं गदहे पर काठी कसवाकर उस पर चढ़ राजा के साथ चला जाऊँगा।'
अगली आयत
2 समुएल 19:28
मेरे पिता का समस्त घराना तेरी ओर से प्राण दण्ड के योग्य था; परन्तु तूने अपने दास को अपनी मेज पर खानेवालों में गिना है। मुझे क्या हक़ है कि मैं राजा की दुहाई दूँ?”