और उसने उस स्थान का नाम बेतेल रखा; पर उस नगर का नाम पहले लूज़ था।
पूर्ण अध्याय पढ़ें उत्पत्ति 28:19
भोर को याकूब उठा, और अपने तकिये का पत्थर लेकर उसका खम्भा खड़ा किया, और उसके सिरे पर तेल डाल दिया।
याकूब ने यह मन्नत मानी, “यदि परमेश्वर मेरे संग रहकर इस यात्रा में मेरी रक्षा करे, और मुझे खाने के लिये रोटी, और पहनने के लिये कपड़ा दे,