प्रेरितों के कामों का अनुसार (Preriton Ke Kamo Ka Anusar) 11:19

पीटर जैरूसलम परिषद को अपने कार्यों की रक्षा करता है

प्रेरितों के कामों का अनुसार (Preriton Ke Kamo Ka Anusar) 11:19

पूरा अध्याय पढ़ें

जो लोग उस क्लेश के मारे जो स्तिफनुस के कारण पड़ा था, तितर-बितर हो गए थे, वे फिरते-फिरते फीनीके और साइप्रस और अन्ताकिया में पहुँचे; परन्तु यहूदियों को छोड़ किसी और को वचन न सुनाते थे।