प्रेरितों के कामों का अनुसार (Preriton Ke Kamo Ka Anusar) 12:18
पीटर की गिरफ़्तारी और फरारी।
प्रेरितों के कामों का अनुसार (Preriton Ke Kamo Ka Anusar) 12:18
भोर को सिपाहियों में बड़ी हलचल होने लगी कि पतरस कहाँ गया।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
प्रेरितों के कामों का अनुसार (Preriton Ke Kamo Ka Anusar) 12:17
तब उसने उन्हें हाथ से संकेत किया कि चुप रहें; और उनको बताया कि प्रभु किस रीति से मुझे बन्दीगृह से निकाल लाया है। फिर कहा, “याकूब और भाइयों को यह बात कह देना।” तब निकलकर दूसरी जगह चला गया।
अगली आयत
प्रेरितों के कामों का अनुसार (Preriton Ke Kamo Ka Anusar) 12:19
जब हेरोदेस ने उसकी खोज की और न पाया, तो पहरुओं की जाँच करके आज्ञा दी कि वे मार डाले जाएँ: और वह यहूदिया को छोड़कर कैसरिया में जाकर रहने लगा।