प्रेरितों के कामों का अनुसार (Preriton Ke Kamo Ka Anusar) 16:8
पौल की तीसरी परमार्शिका यात्रा
प्रेरितों के कामों का अनुसार (Preriton Ke Kamo Ka Anusar) 16:8
अतः वे मूसिया से होकर त्रोआस में आए।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
प्रेरितों के कामों का अनुसार (Preriton Ke Kamo Ka Anusar) 16:7
और उन्होंने मूसिया के निकट पहुँचकर, बितूनिया में जाना चाहा; परन्तु यीशु के आत्मा ने उन्हें जाने न दिया।
अगली आयत
प्रेरितों के कामों का अनुसार (Preriton Ke Kamo Ka Anusar) 16:9
वहाँ पौलुस ने रात को एक दर्शन देखा कि एक मकिदुनी पुरुष खड़ा हुआ, उससे विनती करके कहता है, “पार उतरकर मकिदुनिया में आ, और हमारी सहायता कर।”