प्रेरितों के कामों का अनुसार (Preriton Ke Kamo Ka Anusar) 27:26
रोम की यात्रा
प्रेरितों के कामों का अनुसार (Preriton Ke Kamo Ka Anusar) 27:26
परन्तु हमें किसी टापू पर जा टिकना होगा।”
आसन्न आयतें
पिछली आयत
प्रेरितों के कामों का अनुसार (Preriton Ke Kamo Ka Anusar) 27:25
इसलिए, हे सज्जनों, ढाढ़स बाँधो; क्योंकि मैं परमेश्वर पर विश्वास करता हूँ, कि जैसा मुझसे कहा गया है, वैसा ही होगा।
अगली आयत
प्रेरितों के कामों का अनुसार (Preriton Ke Kamo Ka Anusar) 27:27
जब चौदहवीं रात हुई, और हम अद्रिया समुद्र में भटक रहे थे, तो आधी रात के निकट मल्लाहों ने अनुमान से जाना कि हम किसी देश के निकट पहुँच रहे हैं।