प्रेरितों के कामों का अनुसार (Preriton Ke Kamo Ka Anusar) 3:10
लंगड़े व्यक्ति का उपचार
प्रेरितों के कामों का अनुसार (Preriton Ke Kamo Ka Anusar) 3:10
उसको पहचान लिया कि यह वही है, जो मन्दिर के ‘सुन्दर’ फाटक पर बैठ कर भीख माँगा करता था; और उस घटना से जो उसके साथ हुई थी; वे बहुत अचम्भित और चकित हुए।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
प्रेरितों के कामों का अनुसार (Preriton Ke Kamo Ka Anusar) 3:9
सब लोगों ने उसे चलते-फिरते और परमेश्वर की स्तुति करते देखकर,
अगली आयत
प्रेरितों के कामों का अनुसार (Preriton Ke Kamo Ka Anusar) 3:11
जब वह पतरस और यूहन्ना को पकड़े हुए था, तो सब लोग बहुत अचम्भा करते हुए उस ओसारे में जो सुलैमान का कहलाता है, उनके पास दौड़े आए।