कुलुस्सीयों 3:14
ऊपर की चीजों पर अपनी मनोवृत्ति सेट करें
आसन्न आयतें
पिछली आयत
कुलुस्सीयों 3:13
और यदि किसी को किसी पर दोष देने को कोई कारण हो, तो एक दूसरे की सह लो, और एक दूसरे के अपराध क्षमा करो: जैसे प्रभु ने तुम्हारे अपराध क्षमा किए, वैसे ही तुम भी करो।
अगली आयत
कुलुस्सीयों 3:15
और मसीह की शान्ति, जिसके लिये तुम एक देह होकर बुलाए भी गए हो, तुम्हारे हृदय में राज्य करे, और तुम धन्यवादी बने रहो।