कुलुस्सीयों 3:22

ऊपर की चीजों पर अपनी मनोवृत्ति सेट करें

कुलुस्सीयों 3:22

पूरा अध्याय पढ़ें

हे सेवकों, जो शरीर के अनुसार तुम्हारे स्वामी हैं, सब बातों में उनकी आज्ञा का पालन करो, मनुष्यों को प्रसन्‍न करनेवालों के समान दिखाने के लिये नहीं, परन्तु मन की सिधाई और परमेश्‍वर के भय से।