पूरा अध्याय पढ़ें
उसके बाद यरदन के पार मोआब देश में वह व्यवस्था का विवरण यों करने लगा,
अर्थात् जब मूसा ने एमोरियों के राजा हेशबोनवासी सीहोन और बाशान के राजा अश्तारोतवासी ओग को एद्रेई में मार डाला,
“हमारे परमेश्वर यहोवा ने होरेब के पास हम से कहा था, 'तुम लोगों को इस पहाड़ के पास रहते हुए बहुत दिन हो गए हैं;