पूरा अध्याय पढ़ें
इसलिए जितनी विधियाँ और नियम मैं आज तुमको सुनाता हूँ उन सभी के मानने में चौकसी करना।
तुम तो यरदन पार इसलिए जाने पर हो, कि जो देश तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम्हें देता है उसके अधिकारी हो जाओ; और तुम उसके अधिकारी होकर उसमें निवास करोगे;