द्वितीय विधान 24:3
विवाह और तलाक से संबंधित कानून।
द्वितीय विधान 24:3
परन्तु यदि वह उस दूसरे पुरुष को भी अप्रिय लगे, और वह उसके लिये त्यागपत्र लिखकर उसके हाथ में देकर उसे अपने घर से निकाल दे, या वह दूसरा पुरुष जिसने उसको अपनी स्त्री कर लिया हो मर जाए,
आसन्न आयतें
पिछली आयत
द्वितीय विधान 24:2
और जब वह उसके घर से निकल जाए, तब दूसरे पुरुष की हो सकती है।
अगली आयत
द्वितीय विधान 24:4
तो उसका पहला पति, जिसने उसको निकाल दिया हो, उसके अशुद्ध होने के बाद उसे अपनी पत्नी न बनाने पाए क्योंकि यह यहोवा के सम्मुख घृणित बात है। इस प्रकार तू उस देश को जिसे तेरा परमेश्वर यहोवा तेरा भाग करके तुझे देता है पापी न बनाना।