द्वितीय विधान 26:4
पहली फसल और दसवांंश
द्वितीय विधान 26:4
तब याजक तेरे हाथ से वह टोकरी लेकर तेरे परमेश्वर यहोवा की वेदी के सामने रख दे।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
द्वितीय विधान 26:3
और उन दिनों के याजक के पास जाकर यह कहना, 'मैं आज तेरे परमेश्वर यहोवा के सामने स्वीकार करता हूँ, कि यहोवा ने हम लोगों को जिस देश के देने की हमारे पूर्वजों से शपथ खाई थी उसमें मैं आ गया हूँ।'
अगली आयत
द्वितीय विधान 26:5
तब तू अपने परमेश्वर यहोवा से इस प्रकार कहना, 'मेरा मूलपुरुष एक अरामी मनुष्य था जो मरने पर था; और वह अपने छोटे से परिवार समेत मिस्र को गया, और वहाँ परदेशी होकर रहा; और वहाँ उससे एक बड़ी, और सामर्थी, और बहुत मनुष्यों से भरी हुई जाति उत्पन्न हुई।