पूरा अध्याय पढ़ें
धन्य हो तू भीतर आते समय, और धन्य हो तू बाहर जाते समय।
धन्य हो तेरी टोकरी और तेरा आटा गूंधने का पात्र।
“यहोवा ऐसा करेगा कि तेरे शत्रु जो तुझ पर चढ़ाई करेंगे वे तुझसे हार जाएँगे; वे एक मार्ग से तुझ पर चढ़ाई करेंगे, परन्तु तेरे सामने से सात मार्ग से होकर भाग जाएँगे।