अभिज्ञानशास्त्र 6:4
मनुष्य की अपूर्ण इच्छा।
अभिज्ञानशास्त्र 6:4
क्योंकि वह व्यर्थ ही आया और अंधेरे में चला गया, और उसका नाम भी अंधेरे में छिप गया;
आसन्न आयतें
पिछली आयत
अभिज्ञानशास्त्र 6:3
यदि किसी पुरुष के सौ पुत्र हों, और वह बहुत वर्ष जीवित रहे और उसकी आयु बढ़ जाए, परन्तु न उसका प्राण प्रसन्न रहे और न उसकी अन्तिम क्रिया की जाए, तो मैं कहता हूँ कि ऐसे मनुष्य से अधूरे समय का जन्मा हुआ बच्चा उत्तम है।
अगली आयत
अभिज्ञानशास्त्र 6:5
और न सूर्य को देखा, न किसी चीज को जानने पाया; तो भी इसको उस मनुष्य से अधिक चैन मिला।