उपद्रवि (Upadravi) 1:15
मिस्र में उत्पीड़न
उपद्रवि (Upadravi) 1:15
शिप्रा और पूआ नामक दो इब्री दाइयों को मिस्र के राजा ने आज्ञा दी,
आसन्न आयतें
पिछली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 1:14
और उनके जीवन को गारे, ईंट और खेती के भाँति-भाँति के काम की कठिन सेवा से दुःखी कर डाला; जिस किसी काम में वे उनसे सेवा करवाते थे उसमें वे कठोरता का व्यवहार करते थे।
अगली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 1:16
“जब तुम इब्री स्त्रियों को बच्चा उत्पन्न होने के समय प्रसव के पत्थरों पर बैठी देखो, तब यदि बेटा हो, तो उसे मार डालना; और बेटी हो, तो जीवित रहने देना।”