उपद्रवि (Upadravi) 18:10
जेथ्रो कटेरी में मोशे को देखने आता है
उपद्रवि (Upadravi) 18:10
“धन्य है यहोवा, जिसने तुमको फ़िरौन और मिस्रियों के वश से छुड़ाया, जिसने तुम लोगों को मिस्रियों की मुट्ठी में से छुड़ाया है।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 18:9
तब यित्रो ने उस समस्त भलाई के कारण जो यहोवा ने इस्राएलियों के साथ की थी कि उन्हें मिस्रियों के वश से छुड़ाया था, मगन होकर कहा,
अगली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 18:11
अब मैंने जान लिया है कि यहोवा सब देवताओं से बड़ा है; वरन् उस विषय में भी जिसमें उन्होंने इस्राएलियों के साथ अहंकारपूर्ण व्यवहार किया था।”