उपद्रवि (Upadravi) 18:17
जेथ्रो कटेरी में मोशे को देखने आता है
उपद्रवि (Upadravi) 18:17
मूसा के ससुर ने उससे कहा, “जो काम तू करता है वह अच्छा नहीं।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 18:16
जब-जब उनका कोई मुकद्दमा होता है तब-तब वे मेरे पास आते हैं और मैं उनके बीच न्याय करता, और परमेश्वर की विधि और व्यवस्था उन्हें समझाता हूँ।”
अगली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 18:18
और इससे तू क्या, वरन् ये लोग भी जो तेरे संग हैं निश्चय थक जाएँगे, क्योंकि यह काम तेरे लिये बहुत भारी है; तू इसे अकेला नहीं कर सकता।