उपद्रवि (Upadravi) 19:11
सिनाई पर पहुंचाव.
उपद्रवि (Upadravi) 19:11
और वे तीसरे दिन तक तैयार हो जाएँ; क्योंकि तीसरे दिन यहोवा सब लोगों के देखते सीनै पर्वत पर उतर आएगा।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 19:10
तब यहोवा ने मूसा से कहा, “लोगों के पास जा और उन्हें आज और कल पवित्र करना, और वे अपने वस्त्र धो लें,
अगली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 19:12
और तू लोगों के लिये चारों ओर बाड़ा बाँध देना, और उनसे कहना, 'तुम सचेत रहो कि पर्वत पर न चढ़ो और उसकी सीमा को भी न छूओ; और जो कोई पहाड़ को छूए वह निश्चय मार डाला जाए।