उपद्रवि (Upadravi) 2:16
मूसा मिदीयन के लिए भाग जाता है
उपद्रवि (Upadravi) 2:16

मिद्यान के याजक की सात बेटियाँ थीं; और वे वहाँ आकर जल भरने लगीं कि कठौतों में भरकर अपने पिता की भेड़-बकरियों को पिलाएँ।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 2:15
जब फ़िरौन ने यह बात सुनी तब मूसा को घात करने की योजना की। तब मूसा फ़िरौन के सामने से भागा, और मिद्यान देश में जाकर रहने लगा; और वह वहाँ एक कुएँ के पास बैठ गया।
अगली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 2:17
तब चरवाहे आकर उनको हटाने लगे; इस पर मूसा ने खड़े होकर उनकी सहायता की, और भेड़-बकरियों को पानी पिलाया।