उपद्रवि (Upadravi) 21:4
नौकरों, हत्यारों और अन्य अपराधियों के नियम
उपद्रवि (Upadravi) 21:4
यदि उसके स्वामी ने उसको पत्नी दी हो और उससे उसके बेटे या बेटियाँ उत्पन्न हुई हों, तो उसकी पत्नी और बालक उस स्वामी के ही रहें, और वह अकेला चला जाए।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 21:3
यदि वह अकेला आया हो, तो अकेला ही चला जाए; और यदि पत्नी सहित आया हो, तो उसके साथ उसकी पत्नी भी चली जाए।
अगली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 21:5
परन्तु यदि वह दास दृढ़ता से कहे, 'मैं अपने स्वामी, और अपनी पत्नी, और बालकों से प्रेम रखता हूँ; इसलिए मैं स्वतंत्र होकर न चला जाऊँगा;'