उपद्रवि (Upadravi) 34:33
समझौते की पुनर्नवीति
उपद्रवि (Upadravi) 34:33
जब तक मूसा उनसे बात न कर चुका तब तक अपने मुँह पर ओढ़ना डाले रहा।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 34:32
इसके बाद सब इस्राएली पास आए, और जितनी आज्ञाएँ यहोवा ने सीनै पर्वत पर उसके साथ बात करने के समय दी थीं, वे सब उसने उन्हें बताईं।
अगली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 34:34
और जब-जब मूसा भीतर यहोवा से बात करने को उसके सामने जाता तब-तब वह उस ओढ़नी को निकलते समय तक उतारे हुए रहता था; फिर बाहर आकर जो-जो आज्ञा उसे मिलती उन्हें इस्राएलियों से कह देता था।