उपद्रवि (Upadravi) 35:21
तबेर्नेकल के लिए योगदान
उपद्रवि (Upadravi) 35:21
और जितनों को उत्साह हुआ, और जितनों के मन में ऐसी इच्छा उत्पन्न हुई थी, वे मिलापवाले तम्बू के काम करने और उसकी सारी सेवकाई और पवित्र वस्त्रों के बनाने के लिये यहोवा की भेंट ले आने लगे।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 35:20
तब इस्राएलियों की सारी मण्डली मूसा के सामने से लौट गई।
अगली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 35:22
क्या स्त्री, क्या पुरुष, जितनों के मन में ऐसी इच्छा उत्पन्न हुई थी वे सब जुगनू, नथनी, मुंदरी, और कंगन आदि सोने के गहने ले आने लगे, इस भाँति जितने मनुष्य यहोवा के लिये सोने की भेंट के देनेवाले थे वे सब उनको ले आए।