उपद्रवि (Upadravi) 36:5
धार्मिक स्थान का निर्माण
उपद्रवि (Upadravi) 36:5
और कहने लगे, “जिस काम के करने की आज्ञा यहोवा ने दी है उसके लिये जितना चाहिये उससे अधिक वे ले आए हैं।”
आसन्न आयतें
पिछली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 36:4
और जितने बुद्धिमान पवित्रस्थान का काम करते थे वे सब अपना-अपना काम छोड़कर मूसा के पास आए,
अगली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 36:6
तब मूसा ने सारी छावनी में इस आज्ञा का प्रचार करवाया, “क्या पुरुष, क्या स्त्री, कोई पवित्रस्थान के लिये और भेंट न लाए।” इस प्रकार लोग और भेंट लाने से रोके गए।