उपद्रवि (Upadravi) 39:31
यजमान के वस्त्र
उपद्रवि (Upadravi) 39:31
और उन्होंने उसमें नीला फीता लगाया, जिससे वह ऊपर पगड़ी पर रहे, जिस तरह यहोवा ने मूसा को आज्ञा दी थी।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 39:30
फिर उन्होंने पवित्र मुकुट की पटरी शुद्ध सोने की बनाई; और जैसे छापे में वैसे ही उसमें ये अक्षर खोदे गए, अर्थात् 'यहोवा के लिये पवित्र।'
अगली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 39:32
इस प्रकार मिलापवाले तम्बू के निवास का सब काम समाप्त हुआ, और जिस-जिस काम की आज्ञा यहोवा ने मूसा को दी थी, इस्राएलियों ने उसी के अनुसार किया।