उपद्रवि (Upadravi) 5:9
फिरऔन इस्राएलीयों को जाने नहीं देना चाहता।
उपद्रवि (Upadravi) 5:9
उन मनुष्यों से और भी कठिन सेवा करवाई जाए कि वे उसमें परिश्रम करते रहें और झूठी बातों पर ध्यान न लगाएँ।”
आसन्न आयतें
पिछली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 5:8
तो भी जितनी ईटें अब तक उन्हें बनानी पड़ती थीं उतनी ही आगे को भी उनसे बनवाना, ईटों की गिनती कुछ भी न घटाना; क्योंकि वे आलसी हैं; इस कारण वे यह कहकर चिल्लाते हैं, 'हम जाकर अपने परमेश्वर के लिये बलिदान करें।'
अगली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 5:10
तब लोगों के परिश्रम करानेवालों ने और सरदारों ने बाहर जाकर उनसे कहा, “फ़िरौन इस प्रकार कहता है, 'मैं तुम्हें पुआल नहीं दूँगा।