उपद्रवि (Upadravi) 6:24
भगवान ने इस्राएलियों को मुक्ति का वादा किया है
उपद्रवि (Upadravi) 6:24
कोरह के पुत्र: अस्सीर, एल्काना और अबीआसाफ थे; और इन्हीं से कोरहियों के कुल निकले।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 6:23
हारून ने अम्मीनादाब की बेटी, और नहशोन की बहन एलीशेबा को ब्याह लिया; और उससे नादाब, अबीहू, और ईतामार उत्पन्न हुए।
अगली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 6:25
हारून के पुत्र एलीआजर ने पूतीएल की एक बेटी को ब्याह लिया; और उससे पीनहास उत्पन्न हुआ। जिनसे उनका कुल चला। लेवियों के पितरों के घरानों के मुख्य पुरुष ये ही हैं।