उपद्रवि (Upadravi) 6:26
भगवान ने इस्राएलियों को मुक्ति का वादा किया है
उपद्रवि (Upadravi) 6:26
हारून और मूसा वे ही हैं जिनको यहोवा ने यह आज्ञा दी: “इस्राएलियों को दल-दल करके उनके जत्थों के अनुसार मिस्र देश से निकाल ले आओ।”
आसन्न आयतें
पिछली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 6:25
हारून के पुत्र एलीआजर ने पूतीएल की एक बेटी को ब्याह लिया; और उससे पीनहास उत्पन्न हुआ। जिनसे उनका कुल चला। लेवियों के पितरों के घरानों के मुख्य पुरुष ये ही हैं।
अगली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 6:27
ये वही मूसा और हारून हैं जिन्होंने मिस्र के राजा फ़िरौन से कहा कि हम इस्राएलियों को मिस्र से निकाल ले जाएँगे।