उपद्रवि (Upadravi) 6:5
भगवान ने इस्राएलियों को मुक्ति का वादा किया है
उपद्रवि (Upadravi) 6:5
इस्राएली जिन्हें मिस्री लोग दासत्व में रखते हैं उनका कराहना भी सुनकर मैंने अपनी वाचा को स्मरण किया है।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 6:4
और मैंने उनके साथ अपनी वाचा दृढ़ की है, अर्थात् कनान देश जिसमें वे परदेशी होकर रहते थे, उसे उन्हें दे दूँ।
अगली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 6:6
इस कारण तू इस्राएलियों से कह, 'मैं यहोवा हूँ, और तुमको मिस्रियों के बोझों के नीचे से निकालूँगा, और उनके दासत्व से तुमको छुड़ाऊँगा, और अपनी भुजा बढ़ाकर और भारी दण्ड देकर तुम्हें छुड़ा लूँगा,