उपद्रवि (Upadravi) 7:23
पहला विपदा: नील नदी का रक्तबाद.
उपद्रवि (Upadravi) 7:23

फ़िरौन ने इस पर भी ध्यान नहीं दिया, और मुँह फेरकर अपने घर में चला गया।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 7:22
तब मिस्र के जादूगरों ने भी अपने तंत्र-मंत्रों से वैसा ही किया; तो भी फ़िरौन का मन हठीला हो गया, और यहोवा के कहने के अनुसार उसने मूसा और हारून की न मानी।
अगली आयत
उपद्रवि (Upadravi) 7:24
और सब मिस्री लोग पीने के जल के लिये नील नदी के आस-पास खोदने लगे, क्योंकि वे नदी का जल नहीं पी सकते थे।