यहेजकेल 12:10
प्रतीकात्मक कार्य और झूठे पैगंबर
यहेजकेल 12:10
तू उनसे कह, 'प्रभु यहोवा यह कहता है: यह प्रभावशाली वचन यरूशलेम के प्रधान पुरुष और इस्राएल के सारे घराने के विषय में है जिसके बीच में वे रहते हैं।'
आसन्न आयतें
पिछली आयत
यहेजकेल 12:9
“हे मनुष्य के सन्तान, क्या इस्राएल के घराने ने अर्थात् उस बलवा करनेवाले घराने ने तुझसे यह नहीं पूछा, 'यह तू क्या करता है?'
अगली आयत
यहेजकेल 12:11
तू उनसे कह, 'मैं तुम्हारे लिये चिन्ह हूँ; जैसा मैंने किया है, वैसा ही इस्राएली लोगों से भी किया जाएगा; उनको उठकर बँधुआई में जाना पड़ेगा।'