यहेजकेल 12:20
प्रतीकात्मक कार्य और झूठे पैगंबर
यहेजकेल 12:20
बसे हुए नगर उजड़ जाएँगे, और देश भी उजाड़ हो जाएगा; तब तुम लोग जान लोगे कि मैं यहोवा हूँ।”
आसन्न आयतें
पिछली आयत
यहेजकेल 12:19
और इस देश के लोगों से यह कहना, कि प्रभु यहोवा यरूशलेम और इस्राएल के देश के निवासियों के विषय में यह कहता है, वे अपनी रोटी चिन्ता के साथ खाएँगे, और अपना पानी विस्मय के साथ पीएँगे; क्योंकि देश अपने सब रहनेवालों के उपद्रव के कारण अपनी सारी भरपूरी से रहित हो जाएगा।
अगली आयत
यहेजकेल 12:21
फिर यहोवा का यह वचन मेरे पास पहुँचा,