यहेजकेल 20:46
इस्राएल पर भगवान का क्रोध और दया।
यहेजकेल 20:46
“हे मनुष्य के सन्तान, अपना मुख दक्षिण की ओर कर, दक्षिण की ओर वचन सुना, और दक्षिण देश के वन के विषय में भविष्यद्वाणी कर;
आसन्न आयतें
पिछली आयत
यहेजकेल 20:45
यहोवा का यह वचन मेरे पास पहुँचा :
अगली आयत
यहेजकेल 20:47
और दक्षिण देश के वन से कह, यहोवा का यह वचन सुन, प्रभु यहोवा यह कहता है, मैं तुझमें आग लगाऊँगा, और तुझमें क्या हरे, क्या सूखे, जितने पेड़ हैं, सब को वह भस्म करेगी; उसकी धधकती ज्वाला न बुझेगी, और उसके कारण दक्षिण से उत्तर तक सबके मुख झुलस जाएँगे।