यहेजकेल 25:5
पड़ोसी राष्ट्रों के ऊपर भविष्यवाणियाँ.
यहेजकेल 25:5
और मैं रब्बाह नगर को ऊँटों के रहने और अम्मोनियों के देश को भेड़-बकरियों के बैठने का स्थान कर दूँगा; तब तुम जान लोगे कि मैं यहोवा हूँ।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
यहेजकेल 25:4
इस कारण देखो, मैं तुमको पुर्वियों के अधिकार में करने पर हूँ; और वे तेरे बीच अपनी छावनियाँ डालेंगे और अपने घर बनाएँगे; वे तेरे फल खाएँगे और तेरा दूध पीएँगे।
अगली आयत
यहेजकेल 25:6
क्योंकि परमेश्वर यहोवा यह कहता है : तुमने जो इस्राएल के देश के कारण ताली बजाई और नाचे, और अपने सारे मन के अभिमान से आनन्द किया,