पूरा अध्याय पढ़ें
वे तेरे विषय में विलाप का गीत बनाकर तुझसे कहेंगे,
तब समुद्रतट के सब प्रधान लोग अपने-अपने सिंहासन पर से उतरेंगे, और अपने बाग़े और बूटेदार वस्त्र उतारकर थरथराहट के वस्त्र पहनेंगे और भूमि पर बैठकर क्षण-क्षण में काँपेंगे; और तेरे कारण विस्मित रहेंगे।
तेरे गिरने के दिन टापू काँप उठेंगे,