यहेजकेल 3:17
इजेकिएल का वक्ता होना और कमीशन।
यहेजकेल 3:17
“हे मनुष्य के सन्तान मैंने तुझे इस्राएल के घराने के लिये पहरुआ नियुक्त किया है; तू मेरे मुँह की बात सुनकर, उन्हें मेरी ओर से चेतावनी देना।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
यहेजकेल 3:16
सात दिन के व्यतीत होने पर यहोवा का यह वचन मेरे पास पहुँचा,
अगली आयत
यहेजकेल 3:18
जब मैं दुष्ट से कहूँ, 'तू निश्चय मरेगा,' और यदि तू उसको न चिताए, और न दुष्ट से ऐसी बात कहे जिससे कि वह सचेत हो और अपना दुष्ट मार्ग छोड़कर जीवित रहे, तो वह दुष्ट अपने अधर्म में फँसा हुआ मरेगा, परन्तु उसके खून का लेखा मैं तुझी से लूँगा।