यहेजकेल 4:6

यहेजकेल यरुशलेम के खिलाफ एक घेराबंदी का कृयान्वयं करते हैं

जब इतने दिन पूरे हो जाएँ, तब अपने दाहिनी करवट के बल लेटकर यहूदा के घराने के अधर्म का भार सह लेना; मैंने उसके लिये भी और तेरे लिये एक वर्ष के बदले एक दिन अर्थात् चालीस दिन ठहराए हैं।