पूरा अध्याय पढ़ें
उसने पूर्वी ओर को मापने के बाँस से मापकर पाँच सौ बाँस का पाया।
जब वह भीतरी भवन को माप चुका, तब मुझे पूर्व दिशा के फाटक के मार्ग से बाहर ले जाकर बाहर का स्थान चारों ओर मापने लगा।
तब उसने उत्तरी ओर को मापने के बाँस से मापकर पाँच सौ बाँस का पाया।