यहेजकेल 7:18
भगवान का क्रोध का दिन
यहेजकेल 7:18
वे कमर में टाट कसेंगे, और उनके रोएँ खड़े होंगे; सबके मुँह सूख जाएँगे और सबके सिर मूँड़े जाएँगे।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
यहेजकेल 7:17
सबके हाथ ढीले और सबके घुटने अति निर्बल हो जाएँगे।
अगली आयत
यहेजकेल 7:19
वे अपनी चाँदी सड़कों में फेंक देंगे, और उनका सोना अशुद्ध वस्तु ठहरेगा; यहोवा की जलन के दिन उनका सोना चाँदी उनको बचा न सकेगी, न उससे उनका जी सन्तुष्ट होगा, न उनके पेट भरेंगे। क्योंकि वह उनके अधर्म के ठोकर का कारण हुआ है।