गलातियों से पत्रिका 4:16
पुत्र स्वीकृति
गलातियों से पत्रिका 4:16
तो क्या तुम से सच बोलने के कारण मैं तुम्हारा बैरी हो गया हूँ।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
गलातियों से पत्रिका 4:15
तो वह तुम्हारा आनन्द कहाँ गया? मैं तुम्हारा गवाह हूँ, कि यदि हो सकता, तो तुम अपनी आँखें भी निकालकर मुझे दे देते।
अगली आयत
गलातियों से पत्रिका 4:17
वे तुम्हें मित्र बनाना तो चाहते हैं, पर भली मनसा से नहीं; वरन् तुम्हें मुझसे अलग करना चाहते हैं, कि तुम उन्हीं के साथ हो जाओ।