गलातियों से पत्रिका 5:16
आत्मा का फल
गलातियों से पत्रिका 5:16
पर मैं कहता हूँ, आत्मा के अनुसार चलो, तो तुम शरीर की लालसा किसी रीति से पूरी न करोगे।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
गलातियों से पत्रिका 5:15
पर यदि तुम एक दूसरे को दाँत से काटते और फाड़ खाते हो, तो चौकस रहो, कि एक दूसरे का सत्यानाश न कर दो।
अगली आयत
गलातियों से पत्रिका 5:17
क्योंकि शरीर आत्मा के विरोध में और आत्मा शरीर के विरोध में लालसा करता है, और ये एक दूसरे के विरोधी हैं; इसलिए कि जो तुम करना चाहते हो वह न करने पाओ।