पूरा अध्याय पढ़ें
तब यहोवा ने अपनी ओर से सदोम और गमोरा पर आकाश से गन्धक और आग बरसाई;
लूत के सोअर के निकट पहुँचते ही सूर्य पृथ्वी पर उदय हुआ।
और उन नगरों को और सम्पूर्ण तराई को, और नगरों के सब निवासियों को, भूमि की सारी उपज समेत नाश कर दिया।