उत्पत्ति 28:16
याकूब की सीढ़ी और भगवान के साथ निर्मित समुझौता
उत्पत्ति 28:16
तब याकूब जाग उठा, और कहने लगा, “निश्चय इस स्थान में यहोवा है; और मैं इस बात को न जानता था।”
आसन्न आयतें
पिछली आयत
उत्पत्ति 28:15
और सुन, मैं तेरे संग रहूँगा, और जहाँ कहीं तू जाए वहाँ तेरी रक्षा करूँगा, और तुझे इस देश में लौटा ले आऊँगा: मैं अपने कहे हुए को जब तक पूरा न कर लूँ तब तक तुझको न छोड़ूँगा।”
अगली आयत
उत्पत्ति 28:17
और भय खाकर उसने कहा, “यह स्थान क्या ही भयानक है! “यह तो परमेश्वर के भवन को छोड़ और कुछ नहीं हो सकता; वरन् यह स्वर्ग का फाटक ही होगा।”