पूरा अध्याय पढ़ें
परमेश्वर ने राहेल की भी सुधि ली, और उसकी सुनकर उसकी कोख खोली।
तत्पश्चात् उसके एक बेटी भी हुई, और उसने उसका नाम दीना रखा।
इसलिए वह गर्भवती हुई और उसके एक पुत्र उत्पन्न हुआ; तब उसने कहा, “परमेश्वर ने मेरी नामधराई को दूर कर दिया है।”