पूरा अध्याय पढ़ें
तब हमने उससे कहा, 'हम सीधे लोग हैं, भेदिये नहीं।
“जो पुरुष उस देश का स्वामी है, उसने हम से कठोरता के साथ बातें की, और हमको देश के भेदिये कहा।
हम बारह भाई एक ही पिता के पुत्र हैं, एक तो जाता रहा, परन्तु छोटा इस समय कनान देश में हमारे पिता के पास है।'