उत्पत्ति 44:27
जोसेफ की चांदी की कप बेंजामिन की थैली में पाई गई।
उत्पत्ति 44:27
तब तेरे दास मेरे पिता ने हम से कहा, 'तुम तो जानते हो कि मेरी स्त्री से दो पुत्र उत्पन्न हुए।
आसन्न आयतें
पिछली आयत
उत्पत्ति 44:26
हमने कहा, 'हम नहीं जा सकते, हाँ, यदि हमारा छोटा भाई हमारे संग रहे, तब हम जाएँगे; क्योंकि यदि हमारा छोटा भाई हमारे संग न रहे, तो हम उस पुरुष के सम्मुख न जाने पाएँगे।'
अगली आयत
उत्पत्ति 44:28
और उनमें से एक तो मुझे छोड़ ही गया, और मैंने निश्चय कर लिया, कि वह फाड़ डाला गया होगा; और तब से मैं उसका मुँह न देख पाया।