पूरा अध्याय पढ़ें
और दूसरे महीने के सताईसवें दिन को पृथ्वी पूरी रीति से सूख गई।
नूह की आयु के छः सौ एक वर्ष के पहले महीने के पहले दिन जल पृथ्वी पर से सूख गया। तब नूह ने जहाज की छत खोलकर क्या देखा कि धरती सूख गई है।
तब परमेश्वर ने नूह से कहा,